आखिरी ओवरों में आयुष बदोनी और एविन लुईस के पावर शो के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया. आयुष ने सिक्स जड़कर लखनऊ को सीजन की पहली जीत दिलाई. सीएसके से मिले 211 रनों के लक्ष्य को लखनऊ ने 3 गेंद शेष करते हुए हासिल किया.
टीम की ओर से लुईस ने 23 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, डिकॉक ने 61 तो कप्तान राहुल ने 40 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. ऋतुराज के जल्दी रनआउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा और मोईन अली ने जमकर धमाल मचाया और दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई.
उथप्पा 27 गेंदों में 50 तो मोईन 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नंबर चार पर उतरे शिवम दुबे ने भी लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 30 गेंदों में 49 रन कूटे. आखिरी के ओवर्स में धोनी ने हाथ खोलते हुए महज 6 गेंदों में 16 रन जड़कर टीम को 210 के टोटल तक पहुंचाया.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group