केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले साल अपने पहले सीज़न में ही प्लेऑफ तक का सफर तय किया था और 18 अंकों के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी लेकिन इस बार LSG एक कदम आगे जाकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना चाहेगी.
आईपीएल 2023 की नीलामी में, लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी ने अपने टॉप ऑर्डर को और मजबूती देने के लिए निकोलस पूरन पर 16 करोड़ का दांव खेला है. पिछले तीन सीजन से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे राहुल से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. राहुल को क्विंटन डी कॉक का साथ मिलेगा. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, रोमारियो शेफर्ड, मिडिल ऑर्डर संभाल सकते हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो मोहसिन खान, आवेश खान के अलावा इस सीजन हमें जयदेव उनादकट, डैनियल सैम्स और अमित मिश्रा जैसे मंझे हुए खिलाड़ी LSG की ओर से खेलते दिखाई देंगे.
टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी नहीं है. क्रुनाल पांड्या, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा मुश्किल परिस्थिति में टीम की नैया पार लगा सकते हैं. इसके साथ ही इस बार टीम नई जर्सी में मैदान में उतरेगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स अपने IPL 2023 अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी.
LSG फुल स्क्वाड
केएल राहुल(कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक
IPL 2023: फिर से होंगी रोमांच की हदें पार, धोनी-हार्दिक के बीच मुकाबले से होगा टूर्नामेंट का आगाज