लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 से पहले अपनी नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है. आरपी-एसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अहमदाबाद में लखनऊ की नई जर्सी को लॉन्च किया.इस मौके पर कप्तान केएल राहुल, टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर भी मौजूद रहे.
जर्सी को अहमदाबाद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के आठ शहरों में भी लॉन्च किया गया. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, आगरा और मेरठ यूपी के वो आठ शहर रहे, जहां जर्सी लॉन्च हुई है.
लखनऊ की टीम इस बार एकदम नए अवतार में नजर आएगी. टीम ने नई जर्सी का कलर इस दफा नीला रखा है और जर्सी के डिजाइन को भी पूरी तरह से नया रूप दिया गया है.