IPL 2023 का आगाज होने में बस 3 दिन बाकी है और लखनऊ सुपर जायंट्स इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले सीजन से डेब्यू करने वाली LSG ने अपने पहले IPL में ही प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल इस बार पिछले सीजन की कसर पूरी करना चाहते हैं.
इस बार की नीलामी में LSG ने कई नए चेहरों को टीम में शामिल किया है. इस सीजन हमें निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, डैनियल सैम्स जैसे मंझे हुए खिलाड़ी LSG की ओर से खेलते दिखाई देंगे. इसके साथ ही इस बार टीम नई जर्सी में मैदान में उतरेगी.
पिछली बार कोविड-19 की वजह से आईपीएल के सारे मैच महाराष्ट्र में खेले गए थे. जबकि इस बार टीम को अपने होमग्राउंड लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलने का मौका मिलेगा. यह पहला मौका होगा जब यूपी के किसी शहर में IPL का मैच खेला जाएगा.
IPL 2023: CSK और LSG को लगा बड़ा झटका! मुकेश चौधरी और मोहसिन खान हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मैच 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.
Disclaimer: Editorji is a part of the Sanjiv Goenka owned RPSG group