रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. कोलकाता के गर्मी भरे मौसम में लखनऊ के हर प्लेयर अपनी स्किल्स पर काम करता हुई दिखाई दिया.#InsideLSG के नए एपिसोड पर बातचीत करते हुए तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा ने अपनी यॉर्कर प्रैक्टिस को लेकर कई राज खोले.
वहीं, इस सीजन बल्ले से धमाल मचा रहे दीपक हुड्डा ने बताया कैसे लखनऊ की टीम नॉकआउट मुकाबले के लिए पूरे तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पिछला प्रदर्शन बिलकुल भी मैटर नहीं करता है और एलिमिनेटर मुकाबला एकदम अलग होता है. ईडन गार्डन्स के मैदान पर बैंगलोर के फास्ट बॉलर और केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की ओपनिंग जोड़ी के बीच जोरदार टक्कर देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित होंगे. गुजरात के खिलाफ दोनों ने अट्टू 210 रनों की पार्टनरशिप जमाई थी.