लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2022 में अबतक का सफर मिलाजुला रहा है. केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने खेले 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में टीम को हार झेलनी पड़ी है. हालांकि, टीम की तीन हार को लेकर बॉलिंग कोच एंडी बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं और उनका कहना है कि टीम वही कर रही है जो उनसे कहा गया है.
IPL: दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत को मिली सजा, मैच फीस का 100% जुर्माना लगा
वहीं, हेड कोच एंडी फ्लावर का भी कुछ ऐसा ही मानना है और उनके मुताबिक एक टी-20 मैच में काफी कुछ होता है और एक टीम के तौर पर हार से भी काफी कुछ सीखने का मौका होता है. लगातार तीन मैचों में जीत हासिल करने के बाद लखनऊ को अपने लास्ट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 18 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अगले मैच में टीम की निगाहें जोरदार कमबैक करने पर होगी.
Disclaimer: Editorji is a part of the Sanjiv Goenka-owned RPSG group