IPL 2023, LSG vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दूसरे ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को अपनी हैमस्ट्रिंग खींचने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा. यह घटना दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर हुई जब फाफ डु प्लेसिस के एक शॉट को रोकने के लिए बाउंड्री के पास केएल राहुल ने दौड़ लगाई थी.
केएल राहुल गेंद को तो नहीं रोक सके लेकिन इस प्रयास में वो गिर पड़े जिसके बाद मैदान पर उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया. केएल राहुल को मेडिकल स्टाफ और साथी खिलाड़ियों की मदद से लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर ले जाया गया.
IPL 2023: आरसीबी ने खेला बड़ा दांव, 38 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी हो. हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण पिछले साल जिम्बाब्वे के दौरे से भी वो चूक गए थे. इससे पहले उन्होंने कमर में बार-बार होने वाली समस्या के कारण सर्जरी भी करवाई थी.