गुजरात टाइटंस और कोलकाता के बीच आईपीएल 2024 का 63वां मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. इस मैच के रद्द होने के बाद गुजरात की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं कोलकाता ने 19 पॉइंट्स के साथ टॉप टू टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसा होने के बाद टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे. गुजरात-कोलकाता के बीच मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स मिला.
IPL 2024: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई गुजरात टाइटंस, जानें बाकी टीमों का समीकरण
कोलकाता के अब 13 मैचों में नौ जीत के साथ 19 पॉइंट्स हैं, वहीं शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टीम के 13 मैचों में 11 पॉइंट्स हैं और टीम का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है. टीम अगर यह मैच जीत भी जाती है तो भी उसके ज्यादा से ज्यादा 13 पॉइंट्स ही हो पाएंगे.
पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में आठ जीत के साथ 16 पॉइंट्स हैं. वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के 14-14 पॉइंट्स हैं. लेकिन नेट रनरेट के मामले में चेन्नई की टीम आगे है. टूर्नामेंट से गुजरात के अलावा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें भी बाहर हो चुकी हैं.