आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया. सीएसके से मिले 132 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने चार विकेट खोकर और 9 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, बिलिंग्स ने 25 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 20 रनों का योगदान दिया.
IPL 2022 CSK vs KKR: वानखेड़े के मैदान पर आया Dhoni का तूफान, आखिरी तीन ओवर में कूट डाले 47 रन
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करनी उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपने पहले पांच विकेट महज 61 के स्कोर पर गंवा दिए.ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, तो उथप्पा 28 और कॉनवे महज 3 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद धोनी ने नए कप्तान जडेजा के लिए साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 70 रनों की अट्टू साझेदारी निभाई. आखिरी के तीन ओवर्स में माही का आक्रामक अंदाज देखने को मिला और उन्होंने 47 रन कूटे. जिसके दम पर सीएसके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाने में सफल रही. धोनी 50 तो जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे. गेंदबाजी में केकेआर की तरफ से उमेश यादव ने दो तो वरुण और रसेल ने एक-एक विकेट झटका.