करो या मरो मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकबार फिर जोरदार खेल दिखाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रनों से रौंदा. केकेआर से मिले 178 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी.
Rayudu ने किया रिटायरमेंट को लेकर दिलचस्प खेल, सीईओ Kasi Viswanathan बोले- IPL 2023 में भी खेलेंगे
टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ही अकेले लड़ाई लड़ सके और उन्होंने 43 रनों की पारी खेली, जबकि मार्करम ने 32 रनों का योगदान दिया. बल्ले से धांसू पारी खेलने के बाद रसेल ने गेंद से भी कमाल दिखाया और महज 22 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट अपने नाम किए. वहीं, टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए.
इससे पहले टॉस जीतने के बाद केकेआर ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए. टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, सैम बिलिंग्स ने 34 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने 3 विकेट चटकाए, जिसमें से फास्ट बॉलर ने दो विकेट एक ही ओवर में झटके. सीजन की छठी जीत दर्ज करते हुए केकेआर ने खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है, तो हैदराबाद की राह अब मुश्किल हो गई है.