केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स इस बार नए अवतार में दिखाई देगी. टीम ने इस सीजन के लिए नई जर्सी लॉन्च की है, जो कि उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही है.
एलएसजी ने बताया है कि जर्सी को दिया गया गहरा नीला रंग टीम के लोगो से प्रभावित है साथ ही यह पिच के ऊपर दिख रहे नीले आसमान की भी याद दिलाता है. यह कुणाल रावल द्वारा डिजाइन किया गया है.
आरपी-एसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका ने जर्सी को लॉन्च करते हुए बताया था कि जर्सी में दी गई ऑरेंज कलर की पट्टी को लखनऊ के लोगों की ताकत और साहस से जोड़कर बताया गया है. साथ ही हरी पट्टी को फैशनेबल बताने के साथ-साथ अमरत्व से जोड़कर भी दिखाया गया है.