कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल से पहले एक बड़ा खुलासा किया है. केकेआर का कप्तान बनने के बाद श्रेयस ने पहली बार मीडिया से बातचीत की और कहा कि उनके मुताबिक वह नंबर तीन पर खेल सकते हैं, क्योंकि उन्हें इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करना पसंद है और वह बहुत लंबे समय से नंबर तीन पर खेल भी रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह टीम के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को पिछले महीने मेगा नीलामी में ₹12.25 करोड़ में खरीदा गया था.
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स, अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच खेलकर करेगी. बता दें कि पिछले सीजन में इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था जिसमें केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था.