IPL 2024: आईपीएल में अगले सीजन मेगा ऑक्शन होना है. रोहित शर्मा के अगले सीजन में मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी को छोड़ने की खबरों के बीच LSG के हेडकोच जस्टिन लैंगर ने बड़ा बयान दिया है. लैंगर से सवाल किया गया कि अगर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सभी खिलाड़ी बोली के लिए उपलब्ध हों तो वो किसे अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे?
लैंगर का जवाब फैंस का दिल जीत लेगा. लैंगर ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'मैं रोहित शर्मा का चयन करना चाहूंगा. हम उन्हें मुंबई इंडियंस से अपनी टीम में लाना चाहेंगे. आपको तोल-मोल करने में अच्छा होना होगा क्योंकि मैं सोच नहीं पा रहा हूं कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से यहां कैसे आ सकते हैं.'
फिलहाल, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2024 से पहले एमआई ने बड़ा फैसला लेते हुए हिटमैन को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था. हार्दिक के मुंबई का कप्तान बनने के बाद फैंस ने हार्दिक और MI फ्रेंचाइजी को काफी ट्रोल किया था.
IPL 2024: SRH ने वनिंदु हसरंगा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, इस युवा लेग स्पिनर को अपने साथ जोड़ा
बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए अब तक आईपीएल 2024 काफी खराब गुजरा है. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम ने अबतक 4 में से केवल 1 मैच जीता है. मुंबई की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नंबर 8 पर है.