2012 में केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद शाहरुख खान की सुरक्षाकर्मियों और एमसीए के अधिकारियों से हाथापाई और बहस हो गई थी. इस घटना को लेकर किंग खान पर वानखेड़े स्टेडियम में पांच साल के लिए एंट्री करने पर बैन लगा दिया गया था.
ऐसे में फैंस के मन में तभी से यह सवाल बना हुआ था आखिर उस रात ऐसा क्या हुआ? जिसके कारण शाह रुख अपना आपा खो बैठे थे. ऐसे में आईपीएल 2024 के 51वें मैच में वानखेड़े में केकेआर और मुंबई एक बार फिर आमने-सामने है तो एक बार फिर यह घटना चर्चाओं में आ गई है. वहीं, इस घटना के 12 साल बाद इस मामले पर केकेआर के पूर्व डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है, जिसमे उन्होंने बताया कि उस रात आखिर क्या हुआ था.
दरअसल, इस घटना को लेकर एमसीए ने आरोप लगाया कि शाहरुख ने मैच के बाद मैदान में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की और रोकने पर गार्ड के साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई की. हालांकि, शाहरुख ने इसे लेकर बताया था कि गार्ड द्वारा सिक्योरिटी के नाम पर बच्चों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया था, जिससे वह नाराज थे.
Video: 103 साल के CSK सुपर फैन के लिए MS Dhoni ने भेजा स्पेशल गिफ्ट, वीडियो ने जीता फैंस का दिल
केकेआर के पूर्व डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने इसे लेकर लिखा, 'पिछली बार जब केकेआर ने वानखेड़े में एमआई को हराया था, तब मैं भी उस डगआउट का हिस्सा था. काफी समय हो गया है. लेकिन आज वो दिन हो सकता है!'
भट्टाचार्य की इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'नो जॉय केकेआर को उस दिन से कोसा जा रहा है, जिस दिन से शाहरुख ने वानखेड़े सुरक्षा गार्ड के साथ दुर्व्यवहार किया था.'
जिस पर भट्टाचार्य ने कड़ा जवाब देते हुए लिखा, "उस घटना के बाद केकेआर ने दो चैंपियनशिप जीतीं. और उन्होंने गाली नहीं दी थी, मैं वहां था और अगली बार जब कोई आपकी छोटी बेटी को डांटे तो शांत रहना."
बता दें कि उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 140 रन का बचाव करते हुए जीत दर्ज की थी.