IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 179 रनों का स्कोर बनाया था. मुंबई के लिए तिलक वर्मा बल्ले से स्टार रहे जिन्होंने 45 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली.
वहीं नेहाल वढेरा ने 24 गेंदों पर 49 रन बनाए. राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने गेंद से प्रभावित करते हुए 4 ओवर में महज 18 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं ट्रेंट बोल्ट के खाते में 2 विकेट आए. 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 18.2 ओवर में रनचेज कर लिया.
IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, IPL में पूरे किए 200 विकेट
राजस्थान के लिए यशस्वी जयसवाल ने नाबाद 104 रनों की तूफानी पारी खेली. जयसवाल ने 60 गेंदों पर 9 चौकों और 7 छक्के की मदद से ये रन बनाए वहीं संजू सैमसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम की अबतक इस सीजन में 7 जीत हो गई है वहीं मुंबई इंडियंस की ये इस सीजन में पांचवी हार है.