IPL 2024: शशांक सिंह की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुरुवार को आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की. गुजरात की तरफ से मिले 200 रन के लक्ष्य को पंजाब ने एक बॉल शेष रहते हासिल कर लिया.
पंजाब के लिए मैच के हीरो रहे टीम के स्टार खिलाड़ी शशांक सिंह, जिन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 61 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर यह मुकाबला अपनी टीम की झोली में डाल दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम को उसके ही घर में शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में एंट्री की.
शशांक ने मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "वे (सीनियर खिलाड़ी) खेल के दिग्गज हैं, लेकिन जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मुझे लगता है कि मैं बेस्ट हूं. आपको अनुभव मिलता है, पहले बहुत सारे मैच नहीं मिल सके थे लेकिन यहां मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ ने मेरा समर्थन किया और मैं बहुत आश्वस्त था.''
वहीं टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा, "ये एक बेहतरीन मैच था. मुझे अच्छा लगा कि लड़कों ने मैच फिनिश किया. हमारी कोशिश थी अच्छी शुरुआत करने की लेकिन मैं आउट हो गया लेकिन शशांक ने जबरदस्त पारी खेली. जब आप एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहे हैं, तो आपको गति बनाए रखनी होती है. शशांक ने अपनी क्लास दिखाई. शानदार पारी. उन्होंने गेंद को इतनी अच्छी तरह से टाइम किया कि यह आसान लग रहा था."
उन्होंने कहा, "उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और गेम खत्म किया. उन्होंने नंबर 7 से शुरुआत की और अब अपनी सकारात्मक मानसिकता दिखा रहे हैं. आशुतोष भी आए और गेम को अच्छी तरह से अपने नाम किया. दोनों युवा लड़के शांत थे और दबाव झेल रहे थे.
IPL 2024, SRH vs CSK Preview: हैदराबाद की होगी चेन्नई से टक्कर, सीएसके की प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव