PBKS vs MI, IPL 2024: पंजाब किंग्स गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 9 रन से हार गई. मुंबई की तरफ से मिले 193 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 77 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में आशुतोष शर्मा की 28 गेंदों में 61 रनों की पारी ने एक समय मैच को पूरी तरह से पलट कर रख दिया था और मौजूदा लीग में एक बार फिर पंजाब टीम मैच को आखिर तक ले गई, लेकिन रोमांचक मोड़ पर आकर हार गई. गेराल्ड कोट्जी ने शर्मा को आउट करके यह मैच मुंबई की झोली में डाल दिया.
आशुतोष शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए विश्वास जताया कि पंजाब की जीत पक्की है. शर्मा ने कहा, 'हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारे इरादे नेक हैं. जीत और हार तो खेल का हिस्सा हैं. आप कैसा प्रदर्शन करते हैं यह इस पर निर्भर करता है और हम एक टीम के रूप में अच्छा खेल रहे हैं. अगर हम एक यूनिट के रूप में इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो हम फिनिश लाइन पार कर लेंगे और जल्द ही जीत हासिल करेंगे.'
शर्मा ने अपने अर्धशतक का जश्न अपनी पूरी पंजाब टीम और कोचिंग स्टाफ को उन पर विश्वास दिखाने और उन पर मौका देने के लिए समर्पित किया.
PBKS vs MI: 'बड़ी बाउंड्री का उपयोग करना होगा', पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद बोले Gerald Coetzee