भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल और ईशान किशन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है. इन दोनों की बॉन्डिंग पर अब भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बयान सामने आया है. उन्होंने दोनों को 'सीता-गीता' का टैग भी दे दिया.
IPL 2024: संजू सैमसन पर को लगा झटका, इस वजह से भरना होगा लाखों का जुर्माना
उन्होंने कहा, 'दोनों को एक-दूसरे से अलग करना काफी मुश्किल है. दोनों को एक साथ देखना काफी मजेदार है. मुझे भी नहीं पता कि क्या हो रहा है. ज्यादा कुछ नहीं कह सकता लेकिन ये लोग टूर के दौरान अकेले नहीं रह सकते. अगर हम खाने के लिए बाहर निकलते हैं, तो वे एक साथ आएंगे, चर्चा के दौरान भी वे हमेशा साथ रहते हैं, मैंने उन्हें कभी अकेले नहीं देखा.'
बता दें कि विराट इन दिनों आईपीएल 2024 में बिजी हैं, जहां वह पांच मैचों में 316 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन का पहला शतक जमाया और 113 रनों की नाबाद पारी खेली थी. हालांकि उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आ सकी, जहां जोस बटलर की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान यह मैच जीतने में सफल रही थी.