IPL 2024: आरसीबी ने आईपीएल 2024 के 45वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने चार ओवर शेष रहते ही मैच जीत लिया. विल जैक्स ने 41 गेंदों में नाबाद शतक बनाया, जबकि विराट कोहली 70 रन बनाकर नाबाद रहे.
आरसीबी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें विराट कोहली ने कहा, 'जब मैंने पहली गेंद पर छक्का नहीं लगाया तो मैं नाराज था. लेकिन जब मैंने विल जैक्स को 94 नाबाद पर देखा और 1 रन बाकी था, तो मैंने कहा 'भगवान का शुक्र है, मैंने छक्का नहीं मारा.'
कोहली ने आगे कहा, 'उन्होंने दो रने के लिए कहा, और जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, तो मैं तीन रन लेने के लिए तैयार था, और उन्होंने फैसला किया कि अब मुझे हर गेंद पर छक्का मारना है क्योंकि मैं अब और नहीं दौड़ सकता और यही सीक्रेट था.'