IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में 9 रन से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. मुंबई की इस जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा, जिन्होंने इस मुकाबले में 3 विकेट चटकाए. हालांकि, आशुतोष शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते पंजाब इस मैच को आखिर तक ले गया, लेकिन टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा.
प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद कहा, "यह एक करीबी गेम था. हमने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा करीब. जब शुरुआत में गेंद हरकत कर रही होती है तो एक गेंदबाज के रूप में तब आप भी कुछ इम्पैक्ट डाला चाहते हो. इस फॉर्मेट में दो ओवरों तक ही गेंद स्विंग होती है. जब मैं अधिक गेंदबाजी करना चाहता हूं तो टेस्ट क्रिकेट खेलता हूं. उससे मेरी इच्छाएं पूरी होती हैं.
PBKS vs MI: 'जल्द ही जीत हासिल करेंगे...', मुंबई से मिली हार के बाद आशुतोष शर्मा ने कही बड़ी बात
बुमराह ने टी20 फॉर्मेट कि चुनौतियों को लेकर कहा, "समय की पाबंदी और इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण यह फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए थोड़ा कठिन है. बैटिंग लाइनअप और भी गहरी होती जा रही है. लेकिन यह आपके वश में नहीं है. जब भी संभव होता है मैं गेंदबाजों को मैसेज देता हूं. लेकिन आप इस समय की हीट ऑफ द मूमेंट में बहुत अधिक मैसेज भी नहीं देना चाहेंगे."