हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रनों की बारिश देखने को मिली है, जहां मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया. टीम ने ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिच क्लासेन की तूफानी फिफ्टी की मदद से निर्धारित ओवरों में 277-3 का स्कोर बनाया.
IPL 2024: हैदराबाद में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट की स्पेशल जर्सी
इससे पहले आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया था, जब उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे. हैदराबाद की पारी के दौरान हेड ने 24 गेंदों पर 62, अभिषेक ने 23 गेंदों पर 63 जबकि क्लासेन ने सिर्फ 34 गेंदों पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
मुंबई की ओर से डेब्यूटेंट क्वेना मफाका सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 66 रन लुटा दिए. उनके अलावा गेराल्ड कोट्जी ने 57 रन, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 46 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 36 रन लुटाए.
आइए एक नजर डालते हैं इस पारी के दौरान बनने वाले रिकॉर्ड्स पर-
हैदराबाद की टीम द्वारा 277-3 का स्कोर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
यह हैदराबाद की टीम का भी सबसे बड़ा आईपीएल टीम स्कोर है. इससे पहले टीम का हाई स्कोर 231 था.
मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले क्वेना मफाका ने 4 ओवर में 16.50 की इकॉनमी से 66 रन लुटाए, जो डेब्यू में किसी गेंदबाज द्वारा लुटाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.
इस पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. इसके लिए उन्होंने 15 गेंदें ली.
हैदराबाद की टीम ने इस पारी में 10 ओवरों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद ने इस पारी में सबसे तेज 250 रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया.