IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को आईपीएल 2024 के लिए चोटिल वानिंदु हसरंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंकाई लेग स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है.
हैदराबाद ने इस युवा खिलाड़ी को उनके 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में शामिल किया है. विजयकांत ने 2023 एशियन गेम्स में श्रीलंका के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू पिछले साल किया था. जिसमे उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में एक विकेट हासिल किया था.
22 साल के इस युवा गेंदबाज ने संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई आईएल टी20 टूर्नामेंट में एमआई अमीरात का प्रतिनिधित्व किया था. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कुल 4 मैच खेलते हुए 5.43 की इकॉनमी से 8 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 10.87 का रहा. इसके अलावा व्यासकांत बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में चैटोग्राम चैलेंजर्स और लंका प्रीमियर लीग (LPL) में जाफना किंग्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
IPL 2024, RR vs GT: अजेय राजस्थान से होगी गुजरात की टक्कर, जानें दोनों टीमों से जुड़ी सारी अपडेट