IPL 2024, RR vs GT: अजेय राजस्थान से होगी गुजरात की टक्कर, जानें दोनों टीमों से जुड़ी सारी अपडेट

Updated : Apr 09, 2024 17:24
|
Editorji News Desk

RR vs GT Match Preview: आईपीएल 2024 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस की मेजबानी करेगा. लगातार चार मैच जीतकर राजस्थान की टीम लय में है ऐसे में उसके घरपर उससे पार पाना गुजरात की टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. राजस्थान की टीम आईपीएल 2024 की अब तक की सबसे प्रभावशाली टीम के रूप में सामने आई है.

राजस्थान की टीम ने अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 183 रनों का पीछा करते हुए पांच गेंद और छह विकेट शेष रहते जीता था. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही राजस्थान की टीम मजबूत नजर आ रही है.

जोस बटलर का फॉर्म में आना उनकी टीम को और मजबूती प्रदान करेगा. आरसीबी के खिलाफ बटलर ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक लगाया था. संजू सैमसन और रियान पराग भी लय में दिख रहे हैं. रॉयल्स के लिए एकमात्र चिंता यशस्वी जयसवाल का फॉर्म में ना होना है.

गेंदबाजी में उनके लिए ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और नांद्रे बर्गर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं गुजरात की टीम पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ लगातार दो गेम हार चुकी है. गुजरात की टीम पंजाब के खिलाफ 200 रनों का बचाव करने में विफल रही वहीं लखनऊ के खिलाफ वो 165 रन चेज नहीं कर सकी.

गुजरात की टीम में काफी कमी दिख रही है. केन विलियमसन, विजय शंकर और राहुल तेवतिया मीडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं. वहीं उनकी गेंदबाजी में भी राशिद खान नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

गुजरात टाइटंस के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलना और संभावित रूप से जीतना होगा जो रॉयल्स का गढ़ रहा है. 

IPL 2024: 'धोनी की तरह मेरा निकनेम अभी वेरीफाई नहीं हुआ है', मैच के बाद बोले रवींद्र जडेजा

RR vs GT Head to Head: दोनों टीमों ने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें से गुजरात टाइटंस ने चार मैच जीते हैं वहीं राजस्थान की टीम केवल 1 मैच जीतने में सफल रही है.

RR vs GT Weather Report: जयपुर में तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा. आंशिक रूप से दिन गर्म रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. जयपुर में होने वाले मैचों में ओस की भूमिका अहम होती है.

RR vs GT Team News: चोट के कारण राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए हैं. इस मैच में उनके फिट होने की उम्मीद है. वहीं दूसरी तरफ पिछला मैच मिस करने वाले गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी फिट होकर प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.

Gujarat Titans Probable Playing 11: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद

Gujarat Titans Probable Playing 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (C/WK), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video