IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2024 की तीसरी जीत के बाद अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा की है.
4 ओवर से ज्यादा समय शेष रहते राजस्थान रॉयल्स टीम ने 125 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. खेल के बाद, बॉन्ड ने कई विषयों पर चर्चा की, जिसमें आरआर का गेंदबाजी आक्रमण और रियान पराग के विश्वसनीय प्रदर्शन के पीछे का तर्क भी शामिल था.
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन में अब तक रियान पराग स्टार रहे हैं. सोमवार को, बल्लेबाज ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया और अस्थायी रूप से ही सही, उन्हें ऑरेंज कैप से सम्मानित किया गया. बॉन्ड के अनुसार, पराग शानदार बल्लेबाज हैं.
Video: मैच के दौरान सुरक्षा घेरे को तोड़कर रोहित से मिलने पहुंचा फैन, डर के मारे उछल पड़े 'हिटमैन'
उन्होंने कहा, 'टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए उनका घरेलू सत्र शानदार रहा. और देवदत्त पड्डिकल के स्थान पर अवेश खान को लाने के लिए हमने जो ट्रेड किया, वो रियान को उस पद पर पदोन्नत करने के लिए किया गया था जो शायद उसके लिए उपयुक्त था. वह काफी परिपक्व हो गया है और आरआर को उस पर निवेश करने का लाभ मिल रहा है.'