सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 का आठवां मैच स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. यह मैच रोहित के लिए मुंबई इंडियंस की तरफ से 200वां आईपीएल मैच है.
फ्रेंचाइजी ने भी इस मौके को बेहद खास बनाया, जहां महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मैच से पहले रोहित को 200वें मैच पर एक जर्सी गिफ्ट की.
IPL 2024: शुभमन गिल पर लगा ₹12 लाख का जुर्माना, ये है वजह
इस तरह रोहित मुंबई के लिए 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित ओवरऑल आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं. इससे पहले विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200 आईपीएल मैच खेल चुके हैं.
बता दें कि रोहित ने मुंबई इंडियंस को साल 2011 में जॉइन किया था, लेकिन टीम की कप्तानी उन्हें 2013 में मिली. उनकी कप्तानी में टीम पांच बार आईपीएल चैम्पियन बनकर उभरी है. इस सीजन में टीम ने उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है.