दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में टीम के कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी लाजवाब रही, जिन्होंने सही समय पर गेंदबाजों को लगाने के अलावा स्टंप के पीछे शानदार प्रदर्शन किया. यह विकेटकीपर बल्लेबाज विकेट के पीछे काफी फुर्तीला रहा.
IPL 2024: दिल्ली के आगे गुजरात ने टेके घुटने, 6 विकेट से जीती ऋषभ पंत की टीम
उन्होंने विकेट के पीछे तीन कैच लपकने के अलावा शानदार स्टंपिंग भी की. इस तरह से उन्होंने गुजरात के चार खिलाड़ियों को आउट करने में योगदान दिया. उन्होंने टीम को मिले 90 रनों के टारगेट में भी अपना योगदान देते हुए 11 गेंद में नाबाद 16 रनों की पारी खेली.
यही वजह है कि टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ना बनाने के बाद भी उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. यह पंत का आईपीएल करियर का सातवां 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड है और वह दिल्ली के लिए दूसरे सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उनसे आगे 10 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं.