IPL 2024, RCB vs KKR: आईपीएल 2024 का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. जहां दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
केकेआर ने सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से मात दी थी. जबकि इस सीजन में हार से शुरुआत करने वाली आरसीबी ने अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया था. ऐसे में इस आगामी मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 में अपनी जगह बनाना चाहेंगी.
दोनों टीमों की सबसे बड़ी टेंशन
दोनों ही टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है. हालांकि, इसके बावजूद दोनों टीमों की शीर्ष और मध्यक्रम की बल्लेबाजी की समस्यायें बनी हुई हैं. पंजाब के खिलाफ विराट कोहली के फॉर्म में वापिस आने से आरसीबी को बड़ी राहत जरुर मिली है, लेकिन कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म टीम के लिए बड़ी चिंता का सबब बनी हुई है.
दूसरी ओर केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर और नितीश राणा की खराब बल्लेबाजी शुभ संकेत नहीं है. हालांकि केकेआर ने सीजन का अब तक एक मैच खेला है. जिसके चलते टीम के ये खिलाड़ी इस दूसरे मुकाबले में अपनी पुरानी लय हासिल कर सकते हैं.
केकेआर के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने पर वे आरसीबी के बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बन सकते हैं. आरसीबी के लिये तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने पंजाब के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बाकी गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने पहले मैच में 38 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि दूसरे मैच में 43 रन देकर एक विकेट लिया. ऐसे में आरसीबी खेमा इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज रीसे टॉपली या न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को उतार सकता है. जबकि केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क और वरूण चक्रवर्ती पहले मैच में प्रभावित नहीं कर सके थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि दोनों खिलाड़ी आरसीबी के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करें.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
RCB और KKR के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 32 मैच खेले गए हैं. इन मुकाबलों में 14 मैच आरसीबी जीतने में सफल रही है. जबकि केकेआर की झोली में 18 जीत आ सकी है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच कुल 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमे दोनों ही मैच को श्रेयस की अगुआई वाली टीम जीतने में सफल रही थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज.
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रदरफोर्ड, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरूण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा.
IPL 2024: 'आप कभी भी 270 के लिए नहीं खेलते...', मुंबई को हराने के बाद पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान