IPL 2024, RCB vs DC preview: आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. लगातार चार मैच जीतकर आरसीबी की टीम प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है.
आरसीबी ने शानदार खेल खेलते हुए गुजरात टाइटंस को दो बार हराने के अलावा पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है. लगातार चार जीत और विराट कोहली के जबर्दस्त फॉर्म के दम पर उसके हौसले बुलंद होंगे. कोहली ने इस सत्र में सर्वाधिक 634 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 153 का रहा है.
कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसी, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक ने भी अच्छा पारियां खेली हैं. गेंदबाजों ने भी शुरूआती मैचों के औसत प्रदर्शन के बाद अब अपना काम बखूबी किया है. पिछले चार मैचों में मोहम्मद सिराज ने अपनी लय हासिल कर ली जबकि यश दयाल और स्पिनर स्वप्निल सिंह भी उपयोगी साबित हुए हैं.
दूसरी ओर दिल्ली के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है. दिल्ली के लिए जैक फ्रेसर मैकगर्क बल्लेबाजी में सबसे उपयोगी साबित हुए हैं जिन्होंने अबततक 235 . 87 के स्ट्राइक रेट से सात मैचों में 309 रन बना लिए हैं.
सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने भी 157 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी है. कप्तान पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अच्छी पारियां खेली है और आरसीबी के गेंदबाजों के सामने भी उनके लिये कठिन चुनौती होगी.
गेंदबाजी में दिल्ली का पलड़ा भारी है. उनके पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर हैं जो मिलकर 24 विकेट ले चुके हैं. तेज गेंदबाज खलील अहमद 14 और मुकेश कुमार 15 विकेट ले चुके हैं और दिल्ली को उनसे शुरूआती सफलताओं की उम्मीद होगी.
Team News: जेक फ्रेजर-मैकगर्क को प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने के बाद से दिल्ली कैपिटल्स की फॉर्म में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिला है. डेविड वार्नर कई सप्ताह तक एक्शन में नहीं रहे हैं और उनकी रिकवरी पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है. पूरी संभावना है कि डीसी इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करे.
आरसीबी ने अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 60 रनों से हराया था. शुरुआती लाइनअप में ग्लेन मैक्सवेल की जगह लेने वाले लॉकी फर्ग्यूसन ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
IPL 2024: गुजरात से हारकर CSK ने खुद को मुसीबत में डाला, जानें अन्य टीमों का हाल
Head-to-head record: आरसीबी और डीसी 30 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, जिसमें बेंगलुरु फ्रेंचाइजी 18 मौकों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. डीसी ने इनमें से 11 गेम जीते हैं जबकि 1 का कोई नतीजा नहीं निकला.
Weather report: चिन्नास्वामी में मुकाबले में बारिश की भूमिका हो सकती है, खेल के दौरान गरज के साथ बारिश होने की 10-20% संभावना है. 25-29 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने की उम्मीद है.
Probable XIs
RCB Probable XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.
DC Probable XI: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
TEAMS:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप।
(Wiht PTI Input)