RCB vs CSK Weather Report: प्लेऑफ के लिहाज से 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला काफी अहम होने वाला है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ करे इस बात की संभावना काफी ज्यादा है.
हालांकि, आरसीबी के लिए इस मैच को लेकर बुरी खबर आ रही है. दरअसल मैच के वक्त बारिश का साया मंडरा रहा है ऐसे में अगर मैच रद्द हुआ तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. 18 मई को बेंगलुरु का मौसम कोई अच्छे संकेत नहीं दे रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार मैच के दिन 72 प्रतिशत बारिश की संभावना है लेकिन बेंगलुरु का मौसम अन्प्रिडिक्टबल है. हाल ही में लगातार हो रही बारिश भी चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि बेंगलुरु बनाम दिल्ली के पिछले मैच में बारिश नहीं हुई थी ऐसे में फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि शायद इस मैच में भी बारिश ना हो.
IPL 2024: 'हमारे पास क्वालिफाई करने का बेहतर मौका होता अगर...', ऋषभ पंत का छलका दर्द
अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो RCB को 13 और CSK को 15 अंक मिलेंगे. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मैच जो भी टीम जीतेगी उसे 14 अंक मिलेंगे. जिसके चलते आरसीबी की टीम इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.