IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से मात देते हुए प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल के शानदार 3 विकेट की बदौलत दिल्ली कैपिल्ट्स की टीम 188 रनों के लक्ष्य के जवाब में 140 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह टीम लगातार जीत का 'पंच' भी जड़ा.
आरसीबी की इस शानदार जीत के बाद यश दयाल ने पोस्ट मैच प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि एक सकारात्मक बदलाव था. भले ही हम मैच हार रहे थे, लेकिन कोई भी किसी को पॉइंट आउट नहीं कर रहा था. इसलिए मेरे विचार में यह एक बड़ी पॉजिटिव चीज थी. हम पूरे सीजन में पॉजिटिव रहे और बहुत कुछ नहीं बदला है. बस हम थोड़ा अधिक अटैकिंग हो गए हैं. हमने अटैकिंग मोड चालू कर दिया है क्योंकि जब आप एक सीजन में बहुत अधिक मैच हारते हैं, तो मनोबल गिर सकता है, लेकिन इससे हम पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और हमने अच्छी वापसी की.''
IPL 2024: '160-170 रन बराबर स्कोर होता...' RCB से मिली हार के बाद बोले अक्षर पटेल
आरसीबी से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में जाने की राहत थोड़ी मुश्किल हो गई है, क्योंकि टीम का नेट रन रेट काफी खराब हो गया है. वहीं आरसीबी 10 पॉइंट्स के साथ अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. हालांकि, टीम के सामने सीएसके, एसआरच, एलएसजी और दिल्ली कैपिटल्स से पार पाकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है.