16 साल का इंतजार खत्म करने और पहली बार ट्रॉफी हासिल करने की नई उम्मीदों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत करेगी. टीम अब तक तीन बार फाइनल में जरूर पहुंची, लेकिन खिताब से टीम की दूरी बनी रही. पिछले कुछ सालों से आरसीबी के पास सबसे शक्तिशाली टी-20 बैटिंग लाइनअप है. महान खिलाड़ी क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के फ्रेंचाइजी छोड़ने के बाद भी आरसीबी के पास एक मजबूत बल्लेबाजी कोर है, जिसका नेतृत्व विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी कर रही है.
IPL 2024 LSG Preview: संभावित प्लेइंग XI से लेकर शेड्यूल तक, जानें लखनऊ की टीम से जुड़ी सारी डिटेल्स
इन्हें बेंगलुरु के केजीएफ के नाम से भी जाना जाता है. टीम के पास एंडी फ्लावर के रूप में अब नया कोच भी है, जो पहले दो सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचा चुके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंची थी, लेकिन आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल का शतक टीम पर भारी पड़ गया था और उससे एलिमिनेटर की जगह छिन गई.
टीम की ताकत
आरसीबी की बैटिंग लाइनअप उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जहां टीम के पास विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार तिकड़ी है. रजत पाटीदार की वापसी से उनके मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.
टीम ने इस बार कैमरन ग्रीन को अपने ग्रुप में शामिल किया है, जो आखिरी ओवर में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
टीम की कमजोरी
टीम ने वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड और हर्षल जैसे गेंदबाजों को रिलीज कर दिया है, जिससे टीम को नुकसान हो सकता है. स्पिन विभाग आरसीबी का कमजोर पक्ष है, जहां टीम में एक भी वर्ल्ड क्लास बॉलर मौजूद नहीं है. टीम में अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे पेसर शामिल हुए हैं, लेकिन कंसिस्टेंसी उनके लिए एक बड़ा चैलेंज है.
आईपीएल 2024 के पहले स्टेज के लिए आरसीबी का शेड्यूल-
22 मार्च: चेन्नई सुपर किंग्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई- शाम 7.30 बजे
25 मार्च: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS पंजाब किंग्स, बेंगलुरु- शाम 7.30 बजे
29 मार्च: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु- शाम 7.30 बजे
02 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS लखनऊ सुपर जाइंट्स, बेंगलुरु- शाम 7.30 बजे
06 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर- शाम 7.30 बजे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई/महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की पूरी टीम- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.