IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की 86 रन की साहसिक पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल के अर्धशतकों के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स की तेज तर्रार पारी के दमपर दिल्ली की टीम ने 221 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था. जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी और मुकाबले को 20 रनों से हार गई.
मैच के बाद की प्रजेंटेशन में बोलते हुए सैमसन ने कहा, 'हमारे हाथ में ये था, ये 10-11 रन प्रति ओवर था जो प्राप्त करने योग्य था. ये चीजें आईपीएल में होती हैं. मुझे लगता है कि हम दोनों चीजें ठीक कर रहे हैं, हम परिस्थितियों की मांग पर टिके रहना चाहते हैं. अगर हमने 2 बाउंड्री कम खाई होती तो हम आसानी से रन बना लेते. डीसी ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.'
IPL 2024: अपने घर में दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से पीटा, काम ना आई संजू सैमसन की 86 रनों की पारी
20 गेंदों में 41 रन बनाने वाले स्टब्स का विशेष उल्लेख करते हुए सैमसन ने कहा, 'हमें स्टब्स को श्रेय देना होगा कि उन्होंने संदीप के खिलाफ कैसे बल्लेबाजी की, जो पिछले 10-11 मैचों में हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 2-3 अतिरिक्त छक्के लगाए. हमें यह देखना होगा कि हमसे कहां गलती हुई और आगे बढ़ना होगा. हमने तीन गेम गंवाए हैं लेकिन सभी कड़े रहे. हम पूरे समय शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं.'