RCB vs RR: आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में जहां इस सीजन में अब तक अजेय रही राजस्थान की टीम अपना विजयी रथ को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर आरसीबी की टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी.
फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली टीम को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स से 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया था. जिसके चलते टीम को पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. कप्तान प्लेसिस के अलावा विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे सितारों से सजी टीम अब अपने आगामी मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. हालांकि, मेजबान टीम को उनके घर में हराना बेंगलुरु के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
PBKS vs GT: 'मुझे शशांक पर भरोसा था...', आशुतोष शर्मा ने बांधे शशांक सिंह की तारीफों के पुल
इसके विपरीत संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम अपने होम ग्राउंड में जीत दर्ज करके एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में अपना दबदबा बनाना चाहेगी. टीम के लिए तीनों ही मैच में रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी का जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए आरसीबी के गेंदबाजों को उन्हें रोकना बड़ा लक्ष्य होगा.
रियान के अलावा संजू सैमसन ने भी बल्ले से अपना जलवा दिखाया है. हालांकि, टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर अब तक फॉर्म में नजर नहीं आए हैं. इसके अलावा शिमरोन हेटमायर भी उस रंग में नहीं दिखे है. जो टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है. ऐसे में फ्रेंचाइजी चाहेगी कि टीम के ये तीनों स्टार खिलाड़ी लय हासिल करें ताकि रियान के कंधों में जिम्मेदारी कम हो सके.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए है. जिसमे 15 मैच बेंगलुरु की टीम जीतने में सफल रही है. जबकि राजस्थान की झोमी में 12 जीत आई है. वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे है. पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए और दोनों ही मुकाबले आरसीबी की टीम जीतने में सफल रही थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ड, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉप्ली, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.