IPL 2024: आर अश्विन को सता रहा डर, बोले- ऐसा जारी रहा तो एकतरफा हो जाएगा खेल

Updated : May 04, 2024 18:52
|
PTI

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कहा कि आधुनिक समय में बल्लेबाजी का इस तरह से विकास हो रहा है कि अविश्वसनीय पावर-हिटिंग धीरे-धीरे क्रिकेट स्टेडियमों के आकार को अप्रासंगिक बना रही है. अश्विन को डर है कि यह खेल को एकतरफा बना सकती है. अश्विन की यह टिप्पणी इस साल के आईपीएल में टीमों द्वारा बनाए जा रहे बड़े स्कोर के संदर्भ में आई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में दो बार इस लीग के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम के आने के बाद मौजूदा आईपीएल सीजन में टीमों ने कई बार 250 रन के आंकड़े को पार किया.

IPL 2024, PBKS vs CSK Preview: चैन्नई से होगी पंजाब की टक्कर, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

अश्विन ने कहा, 'कुछ समय पहले बनाए गए स्टेडियम आज के समय में प्रासंगिक नहीं हैं. उस समय जो बल्ले इस्तेमाल किए जाते थे, उनका इस्तेमाल अब गली क्रिकेट में नहीं होता है. प्रायोजकों के एलईडी बोर्ड्स के इस्तेमाल के कारण बाउंड्री पहले ही 10 गज कम हो गई है.' अश्विन ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही. अश्विन का मानना है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में खेल एकतरफा हो जाएगा.

अपनी बातों को सीधे तरीके से रखने वाले अश्विन ने कहा, 'आज के दौर में खेल एकतरफा बैटिंग के लिए बहुत ज्यादा झुका हुआ है. यह किसी को परेशान कर के किसी को खुश करने जैसा है. गेंदबाजों को मानसिक तौर पर प्रोत्साहन की जरूरत है.' अश्विन ने हालांकि उम्मीद जताई कि इन परिस्थितियों में भी एक अच्छा गेंदबाज अपनी पहचान बनाएगा और अपने नए कौशल के साथ खुद को साबित करना जारी रखेगा. अश्विन ने कहा, 'जब खेल संतुलन बदलता है और आपको जवाब ढूंढने होते हैं. खुद को अलग दिखाने के लिए यह अच्छा मौका होता है.'

R Ashwin

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video