Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम गुरुवार को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो उसकी नजरें इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर टिकी होंगी. सत्र की बेहद खराब शुरुआत के बाद आरसीबी की टीम ने लगातार तीन जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी की है और फिलहाल वो शानदार लय में दिख रही है.
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पिछले मैच में उम्दा पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है. विल जैक्स ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के दौरान शतक जड़कर प्रभावित किया जबकि कैमरून ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंद और बल्ले से योगदान देकर अपनी उपयोगिता साबित की है.
टीम के गेंदबाज भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम के घुटने टेकने के बाद पंजाब किंग्स का आत्मविश्वास कम होगा. पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सुपरकिंग्स को उन्हीं के घर पर हराकर अपनी क्षमता दिखाई थी.
हालांकि, उन्हें अपने घरेलू मैदान पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर शानदार ढंग से अभियान समाप्त करने की उम्मीद करेगी लेकिन ऐसा करने के लिए टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा.
PBKS vs RCB Head to Head: आरसीबी और पंजाब 32 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं. इन 32 मैचों में से बैंगलोर ने 15 जीते हैं जबकि पंजाब 17 मौकों पर विजयी हुआ है.
PBKS vs RCB Weather Reports: पीबीकेएस बनाम आरसीबी मुकाबले के दौरान बारिश की सिर्फ 10% संभावना है. इसलिए बारिश का असर मुठभेड़ पर नहीं पड़ेगा. मैच के दौरान ओस आने की आशंका है. धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम अच्छा स्कोरिंग मैदान है.
PBKS PROBABLE XI: जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
RCB PROBABLE XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशाक
पंजाब किंग्स: सैम कुरेन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।