IPL 2024 Points Table: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ने इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाते हुए पॉइंट्स टेबल में भी बादशाहत कायम की.
राजस्थान की टीम लीग के अपने शुरूआती तीनों मैचों में जीत दर्ज करके 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है. इस मुकाबले से पहले राजस्थान की टीम केकेआर और सीएसके के बाद तीसरे नंबर पर मौजूद थी लेकिन टीम ने इस जीत के साथ ही दोनों टीमों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया.
दूसरी ओर, इस सीजन में अब तक अपना जीत का खाता नहीं खोलने वाली मुंबई इंडियंस शून्य अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में जीत हासिल करने की बड़ी उम्मीदें लगी हुई थी, लेकिन टीम ने इस मुकाबले को गंवाकर अपनी हार की हैट्रिक लगाई.
Video: हार्दिक पांड्या के खिलाफ वानखेड़े में हुई जमकर हूटिंग, संजय मांजरेकर ने की क्राउड से अपील
मैच की बात करें तो मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए थे. ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गए. मुंबई की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. मुंबई की तरफ से मिले लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने 15वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.