IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा सीजन में शुरुआती 9 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीतने के बाद राजस्थान की टीम गाडी पटरी से उतरती हुई दिखाई दे रही है. जिसकी वजह है कि टीम को इस सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.
बेशक राजस्थान की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया हो, लेकिन प्लेऑफ से पहले के इस खराब प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट और फैंस की चिंता बढ़ाकर रख दी है. राजस्थान 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. हालांकि लगातार चार हार के बाद टीम के नेट रन रेट में गिरावट आई है, जो गिरकर +0.273 हो गया है. ऐसे में केकेआर (+1.428) की तुलना राजस्थान नेट रेट में काफी पीछे रह गया है.
दूसरी ओर इस मैच में जीत दर्ज करने वाली पंजाब किंग्स 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए 10वें नंबर से 9वें नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, पंजाब की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है.
कोलकाता और राजस्थान प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली शुरुआती दो टीमें हैं. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच प्लेऑफ की बाकी 2 जगह के लिए कड़ी जंग है.
IPL 2024: RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लग सकता है झटका, चिन्नास्वामी में मौसम बन सकता है विलेन
इनमे सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति सबसे ज्यादा मजबूत है, जो 12 मैचों में 14 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. जबकि 13 मैचों में सीएसके 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. जबकि दिल्ली की टीम सभी 14 मैच खेलकर 14 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. वहीं आरसीबी और एलएसजी क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर है.