IPL Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया. इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ की टीम ने केकेआर का विजय रथ रोकते हुए टीम को जीत का चौका लगाने भी रोका. हालांकि, इस हार के बाद केकेआर को पॉइंट्स टेबल में ज्यादा नुकसान नहीं झेलना पड़ा है, क्योंकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने इस मैच की समाप्ति के बावजूद अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है लेकिन टीम को नेट रन रेट में जरुर गिरावट आई है.
दूसरी ओर, अपने होम ग्राउंड चेपॉक में जीत दर्ज करने वाली सीएसके मैच से पहले की तरह ही पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है लेकिन इस जीत से चेन्नई के नेट रन रेट में सुधार हुआ है. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स टीम मौजूद है, जो मौजूदा सीजन में अब तक अजेय रही है. वहीं सबसे नीचे दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है, जिन्हें चार में से सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिल सकी है.
मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था. ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम सीएसके की सधी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना सकी. इस लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 14 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया. सीएसके के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की झोली में यह मैच डाल दिया.