IPL 2024 Points Table: वरूण चक्रवर्ती की शानदार बॉलिंग के बाद सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के तूफानी अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ ही केकेआर के अब कुल 12 पॉइंट्स हो गए हैं और टीम ने अब अपना दूसरा स्थान मजबूत कर लिया है. केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकते हुए डीसी का पॉइंट्स टेबल में गेम खराब कर दिया. जिसकी वजह यह है कि डीसी पॉइंट्स टेबल में अपने 11वें मैच में छठां मुकाबला हारकर अब भी छठे स्थान पर बना हुआ है.
IPL 2024: LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव हुए पूरी तरह फिट, टीम के बॉलिंग कोच ने जानकारी देते हुए कही ये बात
ऐसे में अब जब टीम के लीग स्टेज मैचों में सिर्फ 3 मुकाबले बचे है तो दिल्ली के लिए इन तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज करना जरूरी हो गया है. इस मुकाबले में मिली हार से दिल्ली का नेट रन रेट भी काफी गिरा है, जो अब -0.442 हो गया है.
राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ा है, क्योंकि टीम 9 मैचों में 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. आईपीएल में प्लेऑफ में जाने की रेस अब और भी दिलचस्प हो गई है. जिसकी वजह यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स 10-10 पॉइंट्स के बराबरी पर है, लेकिन नेट रन रेट में इन टीमों के बीच काफी फर्क है. जिसके चलते चेन्नई तीसरे, एसआरएच चौथे, एलएसजी पांचवे नंबर पर बनी हुई है.
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस 9 मैचों में 3 जीत के साथ क्रमशः 8वें और 9वें स्थान पर हैं. जबकि लगातार 2 गेम जीतने के बावजूद आरसीबी 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ सबसे निचले स्थान पर है.