IPL 2024, PBKS vs CSK Preview: चैन्नई से होगी पंजाब की टक्कर, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Updated : May 04, 2024 17:51
|
Editorji News Desk

PBKS vs CSK Preview: आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा. तीन दिन पहले ही पंजाब किंग्स ने चेपॉक के मैदान पर सीएसके को सात विकेट से हराया था. सीएसके की ये पिछले तीन मैच में दूसरी हार थी जिससे टीम मुश्किल में है. सीएसके 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है.

पांच बार की चैम्पियन चैन्नई उम्मीद करेगी कि स्थान बदलने से उसका भाग्य भी बदल जाए क्योंकि नॉकआउट चरण में अपना स्थान पक्का करने क लिए उसके पास महज चार मैच बचे हैं.

सीएसके हरप्रीत बरार और राहुल चाहर की स्पिन जोड़ी के खिलाफ मीडिल ओवरों में तेजी नहीं दिखा सकी जिसका नुकसान उसे पिछले मैच में हुआ था. उनकी बल्लेबाजी भी कप्तान रूतुराज गायकवड़ और शिवम दुबे पर निर्भर होती जा रही है. जैसे ही इनमें से एक विफल होता है, वैसे ही टीम के अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है.

पिछले मुकाबले में गायकवाड़ ने सत्र का पांचवां 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया जबकि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक बार फिर शुरूआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे. रवींद्र जडेजा और समीर रिज्वी स्पिन के खिलाफ जूझते नजर आए हैं.

वहीं पंजाब किंग्स की बात करें जो तो उसने लगातार जीत हासिल कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को उड़ान दी है. सीएसके पर जीत के साथ पंजाब किंग्स गत चैम्पियन सीएसके पर लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम बनी और अब वह इसका फायदा उठाना चाहेगी.

पंजाब किंग्स हालांकि अप्रत्याशित टीम है जिसने अहमदाबाद में गुजरात पर, चेपक में चेन्नई पर जीत हासिल की तथा केकेआर के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड स्कोर का पीछा किया।.हालांकि घरेलू सरजमीं पर राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वो जूझती नजर आई थी.

लगातार जीत के बाद पंजाब किंग्स आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी और अपनी उम्मीदों को बचाये रखने के लिये जीत की लय जारी रखनी होगी. केकेआर के खिलाफ शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो टीम के लिए अहम होंगे जबकि राइली रूसो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

टीम के गेंदबाजी विभाग में अनुभवी नाम जैसे कागिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और सैम करन शामिल हैं जो लय में दिख रहे हैं. अगर टीम को पिछले मैच जैसा प्रदर्शन करना है तो उनके स्पिनरों बरार और राहुल चाहर को फिर से बेहतर गेंदबाजी करनी होगी.

IPL: 12 साल पहले वानखेड़े में आखिर क्यों भड़क उठे थे शाहरुख खान? पूर्व डायरेक्टर ने किया इस बात का खुलासा

PBKS vs CSK Team News: सीएसके अपने तेज गेंदबाजों के स्वास्थ्य और फिटनेस चिंताओं से भी परेशान है जिसमें दीपक चाहर भी शामिल हैं जो महज दो गेंद फेंकने के बाद अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़कर लगड़ाते दिखे जिससे उनके पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में खेलने की संभावना ना के बराबर है. मथिशा पाथिराना (हल्की चोट) और तुषार देशपांडे (फ्लू) की अनुपस्थिति से भी टीम को नुकसान होने की संभावना है.

PBKS vs CSK Head To Head: आईपीएल में चेन्नई और पंजाब 29 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. इन 29 मैचों में से चेन्नई ने 15 जीते हैं जबकि पंजाब 14 मौकों पर विजयी रही है.

(With PTI Inputs)

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video