MI vs DC, IPL 2024: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दोपहर का खेल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे काबिज दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी मायने रखता है, क्योंकि जहां एक तरफ मुंबई की टीम इस सीजन में अब तक अपना जीत का खाता नहीं खोल पाई है. वहीं ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली की टीम चार में से सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल रही है. जिसके चलते दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले सभी की नजरें चोट से फिट होकर वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव पर टिकी हैं, जो इंजर्ड होने की वजह से कई दिनों से क्रिकेट से दूर थे. हालांकि, दिल्ली के खिलाफ सूर्यकुमार की वापसी से मुंबई की बैटिंग लाइन-अप को मजबूती मिलेगी.
मुंबई की टीम चाहेगी कि रोहित शर्मा और ईशान किशन सहित टीम के बाकी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करें क्योंकि टीम के खिलाड़ी इस सीजन में बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं. इसी तरह दिल्ली की बल्लेबाजी काफी हद तक लगातार अर्धशतकों के साथ फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत और डेविड वार्नर पर निर्भर है. हालांकि, टीम को अभी तक पृथ्वी शॉ और मिशेल मार्श जैसे अन्य स्टार खिलाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान नहीं मिला है, जो टीम के लिए बड़ी चिंता है.
टीम न्यूज
दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिट हो गए हैं और ऐसे में उनकी वापसी से मुंबई इंडियंस की लाइनअप में बदलाव देखने को मिलेगा. रोमारियो शेफर्ड को दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी क्वेना मफाफा की जगह खेलने का मौका मिल सकता है.
एनरिक नॉर्टजे ने भले ही पिछली मैच में 3 विकेट लिए हों, लेकिन वह तीनों मैचों में काफी महंगे रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को उनकी जगह मौका मिल सकता है.
आमने-सामने का रिकॉर्ड
दोनों टीमें के बीच आईपीएल में अब तक कुल 33 बार भिड़ंत हो चुकी हैं. जिसमें मुंबई ने 18 मुकाबले और दिल्ली की झोली में कुल 15 जीत आ सकी है. पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला खेला गया था, जिसे मुंबई की टीम जीतने में सफल रही थी. ऐसे में मुंबई का पलड़ा दिल्ली पर भारी रहा है.
मौसम रिपोर्ट
मुंबई में देर दोपहर गर्म और उमस भरी होगी, तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. फैंस इस मैच का मजा आराम से उठा सकेंगे, क्योंकि बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
मुंबई इंडियंस संभावित XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रित बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, झाय रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड:
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप.