IPL 2024, MI vs RR Match Preview: नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस का सामना आईपीएल 2024 के 14 मैच में राजस्थान रॉयल्स से होगा. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम को सुखद घर वापसी की उम्मीद होगी.
शुरुआती 2 मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस की हालत फिलहाल नाजुक है. मुंबई के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा फिलहाल कोई भी असरदार नहीं दिख रहा है. हालांकि, उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. बहरहाल मिडिल ऑर्डर में उन्हें सूर्यकुमार यादव की कमी खल रही है.
दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में मजबूत नजर आ रही है. जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल के रूप में उनके पास शानदार ओपनिंग जोड़ी है वहीं मिडिल ऑर्डर में रियान पराग का रन बनाना उन्हें मुंबई की तुलना में ज्यादा मजबूत बनाता है.
राजस्थान रॉयल्स के पास गेंदबाजी में भी ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और रवि अश्विन जैसे इनफॉर्म गेंदबाज हैं.
MI vs RR head to head: मुंबई और राजस्थान के बीच अबतक कुल 28 मैच खेले गए हैं जिसमें 15 मुकाबले मुंबई ने वहीं राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं. दोनों के बीच एक मैच टाई पर समाप्त हुआ था.
Video: कश्मीरी बच्ची की ताबड़तोड़ बैटिंग के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
MI vs RR मौसम का हाल: मुंबई में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है और आर्द्रता 73% तक रहेगी.
Mumbai Indians Probable 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका, रोमारियो शेफर्ड
Rajasthan Royals Probable 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन( कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर.