IPL 2024: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट से ठीक होकर लगभग 3 महीनों बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन उनकी वापसी काफी निराशाजनक रही. वानखेड़े स्टेडियम में सूर्यकुमार बिना खाता खोल ही अपना विकेट गंवा बैठे. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने सूर्यकुमार को फ्रेजर मैकगर्क के हाथों कैच आउट कराया.
सूर्या मुंबई के लिए सीजन के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्हें एनसीए से मंजूरी नहीं मिली थी. हालांकि, रविवार को उनकी वापसी हुई लेकिन इस मुकाबले में वह अपने बल्ले से कमाल दिखाने में असफल रहे.
पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में T20 सीरीज के दौरान उन्हें ग्रेड II टखने में चोट लगी थी और शुरुआत में उन्हें 7 सप्ताह के लिए बाहर कर दिया गया था. हालांकि, इसके बाद उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया के कारण सर्जरी करानी पड़ी, जिससे उनकी वापसी और लंबी हो गई थी.
IPL 2024: CSK के होम ग्राउंड में जीत का चौका लगाने उतरेगी KKR टीम, जानें किसका पलड़ा रहा भारी