IPL 2024: गुजरात के खिलाफ मयंक यादव पर होंगी सबकी निगाहें, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Updated : Apr 06, 2024 18:23
|
Editorji News Desk

भारतीय तेज गेंदबाजी की नई सनसनी मयंक यादव के शानदार प्रदर्शन से पिछले दो मैच में जीत दर्ज करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 में अपना विजय अभियान जारी रखकर जीत की हैट्रिक लगाने की इरादे से मैदान पर उतरेगी. मयंक ने अपनी स्पीड से अभी तक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. पिछले दोनों मैच में उन्हें मैच का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया था. इस 21 साल के तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे जबकि इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.

अपने इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. भारतीय टीम में जगह मिलने के लिए दो मैच का प्रदर्शन मानदंड नहीं हो सकता है और मयंक को निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है, जिस पर नेशनल सिलेक्टर्स की निगाहें भी टिकी होंगी. बैटिंग यूनिट में लखनऊ के पास क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल के रूप में शानदार सलामी जोड़ी है. डिकॉक ने पिछले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम को राहुल से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं, लेकिन लखनऊ के लिए बड़ी चिंता देवदत्त पडीक्कल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की खराब फॉर्म है.

गेंदबाजी में मयंक को नवीन उल हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान, स्टोइनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से अधिक सहयोग की जरूरत है. लखनऊ की टीम तीन मैच में दो जीत से चौथे नंबर पर है जबकि शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने दो मैच जीते हैं और दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. उसकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में अभी सातवें स्थान पर है. गिल ने पिछले मैच में 48 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए थे और वह अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेंगे.  बी साई सुदर्शन अच्छी लय में दिख रहे हैं लेकिन ऋद्धिमान साहा और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, राशिद खान और नूर अहमद जैसे खिलाड़ियों से अच्छे सहयोग की जरूरत है.

टीम न्यूज

लखनऊ शायद अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा लेकिन देवदत्त पडीक्कल का फॉर्म निश्चित रूप से सवालों के घेरे में है. अगर एलएसजी अपनी प्लेइंग इलेवन में पड्डीकल को नहीं खिलाता है तो दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है. वहीं गुजरात बेशक पंजाब किंग्स से पिछला मैच हार गया, लेकिन टीम एक और मैच में उसी टीम को बरकरार रख सकती है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस कभी भी लखनऊ सुपर जाइंट्स से नहीं हारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में गुजरात ने जीत दर्ज की है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल

इकाना स्टेडियम में शाम साफ और गर्म होने की उम्मीद है, जहां तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे.

टीम इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार.

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान.

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video