IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से रविवार को आईपीएल मैच में हारने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा.
फॉर्म में चल रहे सुनील नारायण के अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी से केकेआर ने एलएसजी पर 98 रन से जीत हासिल की.
राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारे सामने बड़ा टारगेट था. बल्ले, गेंद और फील्डिंग में हमने बेहद खराब प्रदर्शन किया. हमारा प्रदर्शन आज उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.’’
IPL 2024: रमनदीप सिंह के कैच को देख सबने दबा ली दांतों तले उंगली, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
उन्होंने कहा, ‘‘विकेट अच्छा था, पिच इतनी खराब नहीं थी. लेकिन टारगेट 20-30 रन अधिक था. हमारी बल्लेबाजी काफी खराब रही. हमें रणनीति का एक्सक्यूशन करना चाहिए था जो हम नहीं कर सके.’’
राहुल ने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद हम इस मैच के बजाय आगे के बारे में सोचेंगे. यह हमारा घरेलू मैदान पर अंतिम मैच था. प्लेऑफ में जाने के लिए हमें अब बाकी तीनों मैच जीतने होंगे. हमें निडर होकर बल्लेबाजी करनी होगी.’’