IPL 2024: क्विंटन डिकॉक की 81 गेंद की ताबड़तोड़ पारी के बाद मैन ऑफ द मैच मयंक यादव (14 रन पर तीन विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 28 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 181 रन बनाने के बाद आरसीबी की पारी को 19.4 ओवर में 153 पर आउट कर दिया. आरसीबी की चार मैचों में यह तीसरी हार है.
एलएसजी के पिछले मैच में अपने डेब्यू पर रफ्तार से प्रभावित करने वाले मयंक ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजों को अपनी गति से परेशान कर आउट किया. लखनऊ की टीम के लिए नवीन उल हक ने भी 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. आरसीबी के लिए महिपाल लोमरोर ने 13 गेंद में 33 रन का योगदान दिया जबकि रजत पाटीदार ने 29 रन बनाए.
डिकॉक ने अपनी 56 गेंद की पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाने के साथ पहले विकेट के लिए लोकेश राहुल (14 गेंद में 20 रन) के साथ 53 रन और मार्कस स्टोइनिस (15 गेंद में 24 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. निकोलस पूरन ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद में पांच छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए.
आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने चार ओवर में महज 23 रन देकर दो विकेट झटके. रीस टॉप्ली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली। दयाल ने चार ओवर में सिर्फ 24 रन दिए.
चिन्नास्वामी मैदान पर अपना सौवां आईपीएल मैच खेल रहे विराट कोहली (16 गेंद में 22 रन) ने कृणाल पंड्या के खिलाफ चौका और नवीन उल हक के खिलाफ छक्का लगाया लेकिन वामहस्त स्पिनर मणिमारन सिद्धार्थ का इस लीग में पहला शिकार बने. देवदत्त पडिक्कल ने अगले ओवर में फाफ डु प्लेसिस (13 गेंद में 19 रन) को रन आउट किया.
मयंक की तेज गेंद का मैक्सवेल और ग्रीन के पास कोई जवाब नहीं था. इस 21 साल के गेंदबाज ने मैक्सवेल को 151 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालकर खाता खोले बगैर पूरन के हाथों कैच कराया, जिससे आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से तीन विकेट पर 43 रन हो गया. उन्होंने इसके बाद ग्रीन (नौ रन) को बोल्ड किया. आरसीबी की टीम 10 ओवर के बाद चार विकेट पर 63 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी.
पाटीदार ने इसके बाद 11वें ओवर में यश ठाकुर के खिलाफ छक्का लगाया लेकिन ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर कृणाल ने उनका आसान कैच टपका दिया. इस बल्लेबाज ने इसका जश्न लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर मनाया.
गेंदबाजी पर आये स्टोइनिस ने अनुज रावत (21 गेंद में 11 रन) को आउट कर आरसीबी को पांचवां झटका दिया. 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए फिर से आये मयंक ने पाटीदार की 21 गेंद की पारी को खत्म किया.
इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे महिपाल लोमरोर ने यश के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाने के बाद 17वें ओवर में नवीन उल हक के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर आरसीबी की उम्मीदों को बरकरार रखा.
अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने हालांकि इसी ओवर में दिनेश कार्तिक (आठ गेंद में चार रन) को आउट किया. जबकि यश ठाकुर ने 18वें ओवर में लोमरोर को पवेलियन की राह दिखाकर आरसीबी की हार तय कर दी.
इससे पहले डिकॉक और राहुल ने लखनऊ को तेज शुरुआत दिलाई जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने पहले ओवर में टॉप्ली के खिलाफ तीन चौके लगाने के बाद मोहम्मद सिराज के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्के जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये। अब तक संभल कर खेल रहे राहुल ने पांचवें ओवर में यश दयाल और छठे ओवर में मैक्सवेल की गेंद को दर्शकों के पास भेजा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला ने अगली गेंद पर उन्हें अपनी फिरकी में फंसाकर मयंक डागर के हाथों कैच कराया.
पडिक्कल का संघर्ष इस मैच में जारी रहा जो 11 गेंद में सिर्फ छह रन बनाकर सिराज की गेंद पर आकाशीय शॉट खेल बैठे जिस पर विकेटकीपर अनुज रावत ने अच्छा कैच लपका. डिकॉक ने 12वें ओवर में डागर पर चौके के साथ अपना अर्धशतक जबकि छक्के के साथ टीम की रनों का शतक पूरा किया.
उन्होंने इसके बाद स्टोइनिस के साथ रन गति को तेज करने पर ध्यान दिया और कैमरून ग्रीन के ओवर से 19 रन बटोरे. इसमें डिकॉक ने छक्का और चौका जबकि स्टोइनिस का छक्का शामिल था. स्टोइनिस ने मैक्सवेल पर छक्का लगाकर डिकॉक के साथ 26 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. मैक्सवेल ने हालांकि इसी ओवर में स्टोइनिस को पवेलियन की राह दिखाई.
टॉप्ली ने 17वें ओवर में डिकॉक की शानदार पारी का अंत किया लेकिन उनके अगले ओवर में शानदार लय में चल रहे पूरन ने हैट्रिक छक्का जड़ दिया. पूरन ने आखिरी ओवर में सिराज के खिलाफ दो छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया. आखिरी दो ओवरों में लखनऊ की टीम ने 33 रन बटोरे.
IPL 2024: निकोलस पूरन ने जड़ा 106 मीटर लंबा सिक्स, मैदान के बाहर जा पहुंची बॉल