पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में शुक्रवार को इतिहास रचते हुए टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया. पंजाब को कोलकाता नाइट राइडर्स से 262 रनों का भारी भरकम टारगेट मिला था, जिसे टीम ने जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
युवराज सिंह ने काट दिया अपने 'चेले' अभिषेक शर्मा का वर्ल्ड कप से पत्ता, बोले- वो अभी तैयार नहीं
इस मैच में जीत के बाद पंजाब की टीम मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. टीम के नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह पॉइंट्स हैं. वही इस मैच में 261 रन बनाकर भी हारने वाली कोलकाता आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं.
टीम के दस पॉइंट्स हैं, जबकि उसका नेट रनरेट सभी दस टीमों में सबसे बेहतरीन है. इस पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 मैचों में चौदह पॉइंट्स के साथ टॉप पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सिर्फ चार पॉइंट्स के साथ सबसे आखिरी पायदान पर है.