आईपीएल 2024 के 67वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 18 रन से मात दी. मैच में पहले खेलते हुए एलएसजी ने छह विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई की पारी को छह विकेट पर 196 रन पर रोक दिया.
IPL 2024: प्लेऑफ की एक सीट के लिए CSK-RCB के बीच जोरदार टक्कर, जानें बाकी टीमों का समीकरण
इस जीत के बाद भी केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टीम को यहां खराब रनरेट का खामियाजा भुगतना पड़ा है. दूसरी ओर लखनऊ की जीत से दिल्ली का भी टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध गया है. दिल्ली और लखनऊ दोनों के 14 मैचों में 14 पॉइंट्स रहे.
प्लेऑफ के लिए अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्वालीफाई कर चुके हैं, वहीं आखिरी जगह के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कड़ा मुकाबला है. इस मैच पर हालांकि बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर यह मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाता है तो चेन्नई की टीम प्लेऑफ ले लिए क्वालीफाई कर लेगी.