IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच में एक घटना ऐसी भी देखने को मिली. जब थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर राजस्थान का खेमा नाराज और गुस्सा होता हुआ नजर आया. दरअसल, हैदराबाद की बैटिंग पारी के 15वें ओवर में ट्रैविस हेड को आवेश खान ने एक वाइड यॉर्कर फेंकी, जिसे हेड नहीं खेल सके और ऐसे में यह बॉल विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन के पास चली गई.
इस बीच हेड क्रीज लाइन से काफी बाहर जा चुके थे और ऐसे में संजू ने बॉल को विकेटों में दे मारा. जिसके बाद थर्ड अंपायर के पास यह फैसला गया. थर्ड अंपायर ने कैमरे के कई एंगल्स से देखा, जिससे पता चल रहा था कि विकेट में बॉल लगने के टाइम हेड का बल्ला हवा में था, लेकिन तीसरे अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया.
अंपायर के इस फैसले से राजस्थान रॉयल्स के खेमे और कमेंटेटरों को झटका लगा. इस बीच डगआउट में बैठे राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर कुमार संगाकारा इसे लेकर अंपायर से बहस करने लगे थे, लेकिन अगली ही गेंद पर आवेश खान ने हेड को क्लीन बोल्ड करते हुए बदला पूरा कर लिया.
IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स को हराकर SRH ने लगाई छलांग, CSK को हुआ बड़ा नुकसान