बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को आईपीएल 2024 का 70वां मैच टॉस होने के बाद रद्द हो गया. गीली आउटफील्ड के कारण इसे सात-सात ओवर का कराने का फैसला लेने के तुरंत बाद बारिश आ गई और मैच रद्द करना पड़ा.
IPL 2024: दिग्गज मैथ्यू हेडन ने बताया, क्या होगी एमएस धोनी की अब CSK में भूमिका
रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद की पंजाब किंग्स पर चार विकेट की जीत के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान पॉइंट्स टेबल में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई थी जिससे वह इसी स्थान पर कायम रही.
केकेआर 20 पॉइंट्स लेकर पहले स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रही. अब 21 मई को पहले क्वालीफायर में केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, वहीं आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होगा. ये दोनों मैच अहमदाबाद में ही होंगे.